• 05/10/2024 3:15 pm

उत्तरकाशी : गंगा विचार मंच प्रदेश संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में 50 देवदार और 30 अन्य प्रजातियों का रोपण किया गया |

देशभर में नमामि गंगे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन भारत सरकार द्वारा 16 मार्च से 31 मार्च तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम के तहत अलग-अलग जिले में गंगा स्वच्छ अभियान तथा वृक्ष रोपण किए जा रहे हैं और साथ ही गंगा स्वच्छता के अभियान हर जगह चलाए जा रहे हैं |

17 मार्च को गंगा विचार मंच प्रदेश संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गंगा स्वच्छता का अभियान चलाया गया जिसमें चौरंगी खाल के उयली के जंगल में देवदार के पौधे का वृक्षारोपण किया गया इसमें लोकेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा “जंगल है तो जल है ,जल है तो कल है” इस थीम के साथ गंगा की स्वच्छता व पेड़ -पौधे वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया गया जिसमें देवदार के 50 व अन्य प्रजातियों के 30 पौधों का रोपण किया गया साथ ही वन विभाग के रेंजर प्रदीप सिंह बिष्ट भी कार्यक्रम में मौजूद रहे |
लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा जितना स्वच्छ हमारी गंगा होगी उतना ही स्वच्छ हमारा वातावरण भी होगा पर्यावरण को बचाना हमारा कर्तव्य है पर्यावरण है तो हम हैं इसलिए हमें हमारे आसपास की जगहों को स्वच्छ रखना चाहिए जिससे गंदगी हम से कोसों दूर भागे और पूरे उत्तराखंड में स्वच्छता ही स्वच्छता हो जितना स्वच्छ हमारा वातावरण होगा उतना ही स्वच्छ हमारा जीवन होगा तो आओ मिलकर सब स्वच्छता का अभियान चलाएं और बंजर जगहों पर पेड़ पौधे लगाकर ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाएं |
वृक्षारोपण में गंगा विचार मंच के गजेंद्र बिष्ट ,नरेश रावत ,दुर्गेश नौटियाल ,कृष्णा राणा ,गजेंद्र चौहान ,प्रवेश राणा ,सौरभ राणा ,संजय राणा ,धनपाल चौहान ,वन विभाग रामोल ,कल्याण सिंह रावत ,भाव सिंह महर ,बद्री सिंह राणा ,सुनील राणा, गोविंद राणा, गोपाल राणा ,शेर सिंह राणा आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *