जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उत्तरकाशी के बौंन गांव का निरीक्षण किया और साथ ही जल जीवन मिशन, मनरेगा के निर्माण कार्यो का जायजा लिया, साथ ही जिन व्यक्तियों को जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन मिला है उन सभी लोगों के कनेक्शन का स्थलीय निरीक्षण किया |जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आदर्श गांव मैं 10 दिन की साफ सफाई अभियान चलाने के आदेश बीडियो डुंडा को दिए साथ ही ग्रामीणों को कूड़ा दान का उपयोग करना बताया और पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया |
जिला अधिकारी दीक्षित ने राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया साथ ही सभी क्लासेज के रजिस्टर चेक किए और वहां के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट हमेशा शत-प्रतिशत रहे और साथ ही जो बच्चे कमजोर हैं उन बच्चों पर ज्यादा ध्यान दिया जाए, जिलाधिकारी एक कक्ष में गए जहां बच्चे गणित पढ़ रहे थे उन्होंने छात्रों से 18 और 36 का एचसीएफ एवं एलसीएम तथा एक्स और वाई समीकरण का मान निकालने को कहा बहुत सारे छात्रों ने प्रश्न को हल कर दिया साथ ही गणित के अध्यापक को बताया हर छात्र को आगे बैठने का मौका दिया जाए जिससे बच्चों का हौसला बड़े और उनके अंदर आत्मविश्वास आए , जिलाधिकारी दिक्षित भौतिक विज्ञान के कक्ष में भी गए जहां 13 बच्चे उपस्थित थे वहां बच्चों से भी सवाल जवाब किए|
जिलाधिकारी दीक्षित के साथ अधिशासी अभियंता जल संस्थान बीसी डोगरा, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे |
This piece struck a chord with me on a deep level. It’s like you read my mind!