उत्तरकाशी भटवाड़ी तहसील के नेताला गांव के दीपांग नौटियाल नौ सेना में अधिकारी बन गए हैं | दिपांग नौटियाल उत्तरकाशी जिले के नेताला गांव के रहने वाले हैं.दिपांग ने साल 2016 में सैन्य अकादमी परीक्षा (NDA) पास की. 2017 में केरल के कन्नूर एजिमला के नौसेना अकादमी में दाखिला लिया और 28 नवंबर को पासआउट हुए. साथ ही भारतीय जल सेना में अपनी सेवाएं देने की शपथ ली.
पिताजी के देहांत होने के बाद भी दिपांग ने कभी हिम्मत नहीं हारी और आज अपना मुकाम हासिल कर दिया.दिपांग पढ़ने में काफी होनहार रहे हैं इतना ही नहीं बिना किसी कोचिंग के इन्होंने एनडीए की परीक्षा पास की और नौसेना में अधिकारी बन गए. पूरे नेताला गांव में खुशी की लहर है और लोगों का कहना है दिपांग ने पूरे गांव और जिले का नाम रोशन किया है साथ ही प्रेरणा के स्रोत भी हैं|