उत्तरकाशी में एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है जहां मनेरी झील में एक 14 वर्षीय छात्र डूब गया बताया जा रहा है स्कूल से घर आ रहा था छात्र |
जानकारी के अनुसार छात्र का नाम लकी है और पिता का नाम राकेश ,छात्र ग्राम कामर तहसील भटवाड़ी का रहने वाला है , आपको बता दें छात्र स्कूल से घर लौटते लेते वक्त अपने दोस्तों के साथ यहां नहाने आया था जहां क्रिकेट ग्राउंड के पास एक गड्ढे के आकार का 50 -60 मीटर एक झील बनी हुई थी जहां यह सारे छात्र नहा रहे थे और नहाते वक्त यह हादसा हो गया और बच्चा इस झील में डूब गया और लापता हो गया | परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है |
आसपास के लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम को खबर दे दी गई है फिलहाल लड़के की खोजबीन जारी है |