• 18/09/2023 2:09 pm

उत्तरकाशी में पुलिस आरक्षी संवर्ग के पदों पर शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा 15 जून से |

ByAdmin

Jun 15, 2022

जनपदीय पुलिस पीएसी/ आईआरबी (पुरुष) एवं फायरमैन (पुरुष/महिला) के आरक्षी पदों पर सीधी भर्ती हेतु जनपद उत्तरकाशी में दो भर्ती केन्द्रों पर शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा आयोजित की जायेंगी, पुरुष अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 15.06.2022 से 02.07.2022 तक जिला खेल कार्यालय, मनेरा स्टेडियम उत्तरकाशी तथा महिला अभ्यर्थिनियों के लिए दिनांक 20.06.2022 से 01.07.2022 तक पुलिस लाईन ज्ञानसू में शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा आयोजित कराई जायेंगी। परीक्षा में सम्मलित होने वाले सभी अभ्यर्थी समय सारणी के अनुसार ऑनलाईन आवेदन में अपलोड़ शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्रों की मूल/प्रमाणित प्रतियों, प्रवेश पत्र तथा दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ (रंगीन) के साथ भर्ती केन्द्र पर उपस्थित हो जायें।
एस0पी0 उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुये बताया है कि जनपद उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा के चलते पुलिस आरक्षी पदों पर सीधी भर्ती हेतु शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा थोडी विलम्ब से हो रही हैं। परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शी/निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराई जायेगी, परीक्षा के दौरान पारदर्शिता हेतु प्रत्येक इवेंट की वीडियो/फोटोग्राफी की जायेगी। यदि कोई पुलिस अधिकारी/कर्मगण या बाहरी व्यक्ति आपको भर्ती कराने के नाम पर किसी प्रकार की सांठ-गांठ/प्रलोभन की बात करता है तो ऐसे लोगों के बहकावे में न आयें, यदि कोई ऐसा कृत्य करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दिन यदि किसी अभ्यार्थी की कोई अन्य परीक्षा, चोट या दुर्घटना के कारण आवटिंत तिथि को परीक्षा देने में कठिनाई, किसी महिला अभ्यर्थी का हाल ही में प्रसव-काल रहा है, आवेदन में त्रुटि के कारण महिला व पुरुष भर्ती केन्द्र आवटंन सम्बन्धी समस्या या किसी अभ्यार्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा देने के दौरान चोट आती है। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा हेतु अतिरिक्त 02 दिन का अवसर प्रदान किया जायेगा, ऐसे अभ्यार्थी परीक्षा के दिन अपना लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र/ चिकित्सक का प्रमाण पत्र या अन्य समुचित प्रमाण पत्र अनिवार्य रुप से साथ लेकर आयें, अन्यथा अभ्यर्थी को परीक्षा में सम्मलित नहीं होने दिया जायेगा।

5 thoughts on “उत्तरकाशी में पुलिस आरक्षी संवर्ग के पदों पर शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा 15 जून से |”
  1. Can I just say what a relief to discover somebody who truly knows what theyre talking about on the internet. You actually realize how to bring a problem to light and make it important. A lot more people really need to look at this and understand this side of your story. I was surprised you are not more popular since you most certainly possess the gift.

  2. The next time I read a blog, I hope that it doesnt disappoint me as much as this one. After all, Yes, it was my choice to read, nonetheless I truly thought youd have something interesting to say. All I hear is a bunch of whining about something you could possibly fix if you were not too busy searching for attention.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *