3 जनवरी को उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय में एक व्यक्ति एडमिट था जिसका नाम राजी लाल है राजी लाल जुणागा टिपरा ब्रह्मखाल के निवासी हैं उसे 4 यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी, इस कोरोना के समय में ब्लड मिलना बहुत ही मुश्किल है, ऐसे में उनके परिजनों ने तुरंत एसपी उत्तरकाशी और SO कोतवाली को जानकारी दी एसएसपी ने तुरंत एक्शन लिया और उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को यह खबर पहुंचा दी,इसके बाद कॉन्स्टेबल चैन सिंह पुलिस कार्यालय, कांस्टेबल सुनील मैठाणी कोतवाली उत्तरकाशी और कॉन्स्टेबल हरि मोहन राणा पुलिस लाइन उत्तरकाशी द्वारा जल्द चिकित्सालय पहुंचकर ब्लड बैंक में रक्तदान किया और उस व्यक्ति की जान बचाई , ऐसे में उनके परिजनों ने पुलिस कर्मचारियों के इस मानवीय कार्य की प्रशंसा की और उनका धन्यवाद किया |
कोरोना के समय में रक्तदान करना बहुत ही सराहनीय कार्य है और पूरा पुलिस प्रशासन बधाई के पात्र हैं | पुलिस प्रशासन वैसे भी 24 घंटे अपने समाज की सुरक्षा करता है और साथ ही सामाजिक कार्य करके पुलिस प्रशासन मानवता की मिसाल पेश कर रहा है |