काफी लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बरसाली का भवन तैयार हो चुका है इसके साथ ही केंद्र सरकार की योजना के तहत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बरसाली को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के तौर पर मॉडल अस्पताल घोषित किया जा चुका है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 40 सालों से यह राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बरसाली एक किराए के भवन में संचालित हो रहा था जिसके चलते क्षेत्रीय जनता काफी परेशान थी और उनकी शासन प्रशासन से मांग थी कि नया भवन निर्माण किया जाए |
2015 में भाजपा नेता लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने जनता की मांग को जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ धीरेंद्र दत्त बधानी से सांझा की साथ ही उन्होंने किराए पर चल रहे राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बरसाली के भवन निर्माण करने का आग्रह किया साथ ही जगह तलाश कर भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटित करवाई गई इस प्रक्रिया के लिए पूरा एक साल लगा काफी विरोध के चलते आज यहां आयुर्वेदिक चिकित्सालय बरसाली का भवन तैयार हो चुका है जल्द ही राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बरसाली में योग चिकित्सा, हर्बल गार्डन और लैब की सुविधा भी उपलब्ध होगा |
भाजपा नेता लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा अस्पताल भवन निर्माण में उत्तराखंड आयुर्वेदिक के डायरेक्टर डॉ जितेंद्र सिंह रावत का भी विशेष संघर्ष और सहयोग रहा पूरे 4 वर्षों के संघर्ष के बाद आज राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बरसाली का अपना भवन बनकर तैयार हो गया है | मौके पर मौजूद जिला आयुर्वेदिक अधिकारी कुसुम उनियाल ने बताया कि जल्द ही अस्पताल को नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा| लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया जल्द मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है |