उत्तराखंड से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां एक ट्रक वाले ने एक बाइकर को रौंद डाला जिस वजह से बाइकर की मौके पर ही मृत्यु हो गई और बाइक में सवार दूसरे युवक घायल हो गया |
जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना ब्लॉक के अंतर्गत जमराडी बैंड के निकट हुई जहां एक बेकाबू ट्रक ने बाइकर को कुचल दिया जिस वजह से बाइकर की मौके पर ही मौत हो गई यह दिल्ली नंबर की स्पोर्ट बाइक बताई जा रही है स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दी पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और धौलाछीना वन चौकी का गेट बंद करवा दिया ताकि ट्रक वाला भाग ना सके यह घटना 4:00 बजे के आसपास की बतायी जा रही है युवक का दोस्त सदमे में है दोनों युवक दिल्ली के राजौरी मे रहते हैं दोनों मुनस्यारी घूम कर वापस लौट रहे थे | पुलिस ट्रक वाले की तलाश कर रही है |