उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या हुई कोरोना पॉजिटिव इस बात की पुष्टि खुद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखकर दी है, मंत्री रेखा आर्या ने लिखते हुए कहा है ”मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है मैं सिनेमैटिक हूं और कोई परेशानी नहीं है” | डॉक्टर की निगरानी में मैंने स्वयं को होम क्वारंटाइन कर लिया है आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए हैं कृपया सावधानी बरते हैं और अपनी जांच करवाएं |
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित और मरीजों की मौत के आंकड़े बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और संक्रमितो का आंकड़ा 81 हजार पार हो गया है वही संक्रमित मरीजों की संख्या 5934 पहुंच गई है और शुक्रवार को 725 नए संक्रमित मिले हैं और 9 मरीजों की मौत हो गई है अभी तक 72 हजार 987 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 1341 संक्रमितो की मौत हो गई है|
उत्तराखंड में इससे पहले कई बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं सबसे पहले सतपाल महाराज पॉजिटिव पाए गए थे उनके साथ ही 22 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी , वहीं कर्मचारियों के सैंपल में 17 लोग पॉजिटिव और 18 की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी | इससे पहले भारतीय जनता पार्टी सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का कोरोना से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो चुका है कुछ ही दिन पहले उनकी पत्नी की भी हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी |
शुक्रवार को देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 5 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए जिन्हें होम आइसोलेशन में भेजा गया, इनमें एनएचएम विंग के चार लोग शामिल है एसीएमओ डॉ एनके त्यागी ने बताया कि एनएचएम के कर्मचारी जिस हिस्से में बैठते हैं उसे उसी को सील कर दिया गया है |