उत्तराखंड में फिर से एक बार कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है मंगलवार को उत्तराखंड में 94 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं , उत्तराखंड में कोरोना से दो लोगों की मृत्यु हो गई है एक व्यक्ति की मृत्यु ऋषिकेश एम्स में हुई और एक व्यक्ति की मृत्यु हल्द्वानी के अस्पताल बृजलाल में हुई |
उत्तराखंड में कोरोना इस वजह से भी रफ्तार पकड़ रहा है क्योंकि लोग बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे हैं और बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रखी है लोग यह सोच रहे हैं कि जैसे कोरोना बिल्कुल ही खत्म हो गया हो जिस वजह से एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है , प्रदेश में अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने 14101 व्यक्तियों के सैंपल लिए हैं जिनमें से अभी तक 14007 लोग नेगेटिव पाए गए हैं |
कोरोना संक्रमण की सूची |
1- देहरादून – 47 लोग संक्रमित
2- हरिद्वार -20 लोग संक्रमित
3- टिहरी – 10 लोग संक्रमित
4- नैनीताल- 08 लोग संक्रमित
5- चमोली-06 लोग संक्रमित
6- रुद्रप्रयाग -01 लोग संक्रमित
7- उधम सिंह नगर -02 लोग संक्रमित
अभी तक विभिन्न इलाकों में 52 मरीज ठीक हो गए हैं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं |