उत्तराखंड में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं देहरादून और हरिद्वार में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना के केस सामने आ रहे हैं, गुरुवार को उत्तराखंड में 1 दिन में 500 केस सामने आए हैं जिसे सरकार की मुश्किलें बढ़ गई है |
गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार |
1- देहरादून – 236 कोरोना केस
2- हरिद्वार – 149 कोरोना केस
3- नैनीताल -49 कोरोना केस
4- पौड़ी- 14 कोरोना केस
5- u.s. नगर – 22 कोरोना केस
6- टिहरी – 11 कोरोना केस
7- पिथौरागढ़ -05 कोरोना केस
8- रुद्रप्रयाग – 02 कोरोना केस
9- बागेश्वर -04 कोरोना केस
10- अल्मोड़ा -05 कोरोना केस
11- उत्तरकाशी -01 कोरोना केस
12- चंपावत -01 कोरोना केस
आपको बता दें उत्तराखंड में हर दिन कोरोना के ज्यादा से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जिसको देखते हुए सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है |
उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी ओमप्रकाश ने यहां तक कह दिया है अगर दिन प्रतिदिन ऐसे ही कोरोना के केस उत्तराखंड में बढ़ते रहे तो हो सकता है जल्द उत्तराखंड में भी लॉकडाउन लगे , फिलहाल कोरोना संक्रमण वाली जगहों में कंटेंटमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं यदि इन जगहों में ज्यादा ही कोरोना के के सामने आते हैं तो हो सकता है यहां लॉकडाउन भी लग जाए |