कल रात 10:34 बजे उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए उत्तराखंड के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए स्थानीय लोगों ने बताया लोग रात को अपने घरों से बाहर निकले| भूकंप का पहला केंद्र ताजिकिस्तान बताया जा रहा है जहां 6.3 रिक्टर स्केल की तीव्रता बताई जा रही है |
भारत में भूकंप का दूसरा झटका 10:34 पर आया जिसका केंद्र अमृतसर बताया जा रहा है और इस भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई जा रही है इस भूकंप का प्रभाव उत्तराखंड में भी पड़ा लोग भूकंप के डर से अपने घरों से बाहर निकले और सुरक्षित जगहों पर चले गए |
उत्तराखंड में वैसे ही लोग प्राकृतिक आपदा से डरे हुए हैं चमोली जोशीमठ ग्लेशियर के टूटने के बाद लोगों के अंदर डर पैदा हो गई है जिस वजह से स्थानीय लोग डर जाते हैं कि कहीं भूकंप से कोई प्राकृतिक आपदा ना आ जाए |