• 19/09/2023 6:59 am

उत्तराखंड : चीता पुलिस को मिलेंगे खास उपकरण, अपराधियों की अब खैर नहीं |

उत्तराखंड की चीता पुलिस को अब खास उपकरण दिए जाएंगे अब चीता पुलिस बनेगी स्मार्ट ,सिटी पेट्रोल यूनिट के तर्ज पर अब चीता पुलिस को स्मार्ट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है | अब चीता पुलिस की क्षमता और उनकी ताकत बढ़ाने के लिए उनकी वर्दी में अतिरिक्त उपकरण जैसे बॉडी ऑन कैमरा ,मल्टीपल बेल्ट , शॉर्ट रेंज आर्म यह सब लगाने का निर्णय लिया गया है |

डीजीपी अशोक कुमार|

डीजीपी अशोक कुमार का कहना है |

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया पहले चरण में जनपद देहरादून के 120 पूर्व आरक्षी एवं 30 महिला आरक्षयों को उपरोक्त उपकरणों के साथ 1 महीने का प्रशिक्षण कराया जाएगा | 1 महीने के प्रशिक्षण के बाद चीता पुलिस को 3 महीने की ड्यूटी चार्ट बनाकर उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी जिसमें चीता पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने का समय एवं कार्य क्षमता के साथ-साथ आम जनमानस में उनकी छवि का आंकलन किया जाएगा इसके साथ ही 3 माह के पश्चात उनका रोटेशन किया जाएगा |

आम जनमानस द्वारा की गई शिकायतें |

आम जनमानस द्वारा की गई शिकायतें या कोई सड़क दुर्घटना या किसी भी व्यक्ति की इमरजेंसी कॉल या कोई आपदा एवं डायल 112 पर आने वाली सूचनाओं पर सबसे पहले चीता पुलिस ही रिस्पांस करती है और वह घटनास्थल पर जाकर मौजूदा हालात के बारे में जानकारी प्राप्त करती है फिर वह सही जानकारी अपने अधिकारियों तक पहुंचाती है | और यह नए उपकरण मिलने पर चीता पुलिस पहले से काफी मजबूत हो जाएगी और अपराधियों पर काबू पाने के लिए चीता पुलिस के पास शॉर्ट रेंज वेपन भी होंगे जिससे अपराधी पकड़े जाएंगे और अपराधियों के अंदर डर बना रहेगा जिससे राज्य में अपराध कम होंगे | अब देखना यह है की यह सब उपकरण चीता पुलिस कैसे उपयोग में लाती है और आम जनमानस को इससे क्या फायदा मिलता है और अपराध पर चीता पुलिस कितना काबू कर पाती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *