उत्तराखंड: प्रदेश में मुख्य सचिव को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि इस फिल्म को टैक्स फ्री करा जाए साथ ही आपको बता दें इस फिल्म के कुछ दृश्य उत्तराखंड में भी सूट हुए हैं | इस फिल्म को हरियाणा, गुजरात ,मध्य प्रदेश ,कर्नाटक और गोवा ,त्रिपुरा में टैक्स फ्री किया जा चुका है अब उत्तराखंड सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है |
विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स फिल्म कश्मीर पंडितों पर बनी है , कम बजट में बनी यह फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है , 1990 के दशक में कश्मीर पंडितों पर आतंकवादियों के जुल्म को दिखाती है कैसे आतंकवादियों द्वारा पंडितों को उनके घरों से भागने के लिए मजबूर किया गया था |इस फिल्म में अनुपम खेर ने जबरदस्त एक्टिंग की है और अपनी एक्टिंग से कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां किया है जो आपको इस फिल्म में नजर आएगा और आपके दिल को झकझोर कर रख देगा साथी पल्लवी जोशी ने काफी अच्छा अभिनय किया है इसके साथ ही चिन्मय मंडलेकर और मिथुन चक्रवर्ती अपनी अपनी भूमिका में फिल्म में नजर आएंगे |