यह दिल दहला देने वाली खबर चंपावत जिले से है जहां दो पक्षों के बीच में शराब को लेकर हुई बहस पूर्व सैनिक ने शराब पीने से रोका तो आरोपियों ने चाकू से मार डाला |
जानकारी के अनुसार घटना लोहाघाट के बाराकोट मोटर मार्ग पर स्थित प्रेमनगर की है जहां आरोपी अजय और राकेश घटनास्थल पर शराब पी रहे थे तभी बीएसएफ के रिटायर्ड जवान प्रेमनाथ गोस्वामी और उनके बेटे बबलूनाथ गोस्वामी इन्हें शराब पीने से रोकने लगे , शराब पीने को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी राकेश चौधरी और अजय देऊपा ने प्रेमनाथ और उनके बेटे बबलूनाथ पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया हमनला इतना खतरनाक था कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को सीएचसी लोहाघाट लेजाया गया जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान 72 वर्षीय पूर्व सैनिक प्रेमनाथ गोस्वामी को मृत घोषित कर दिया वही घायल बबलूनाथ गोस्वामी को लोहाघाट से हल्द्वानी रेफर कर दिया |
आपको बता दें आरोपी राकेश चौधरी और अजय देऊपा रिश्ते में मामा भांजे हैं आरोपी अजय भी गंभीर रूप से घायल है इसे भी हायर सेंटर रेफर किया गया है वही राकेश चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है , पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है |