गेम की लत इंसान से क्या क्या करवा देती है ऐसा ही कुछ हुआ है रुड़की में जहां हैदराबाद में रहने वाली एक लड़की अपने प्रेमी से मिलने रुड़की पहुंच गई लड़की की मुलाकात पब्जी गेम में लड़के से हुई थी जहां दोनों के बीच बातचीत हुई फिर बातचीत प्यार में बदल गई |
गुरुवार को लड़की युवक से मिलने रुड़की पहुंची युवक रुड़की के सती मोहल्ले में रहता है दोनों हाथों में हाथ डाले रुड़की में घूम रहे थे तभी पुलिसकर्मियों को उन पर शक हुआ और उनसे पूछताछ की तब सारा मामला पता चला |युवती ने पुलिस कर्मियों को बताया कोरोना काल में युवती की नौकरी छूट गई थी जिस वजह से लड़के ने नौकरी दिलाने के बहाने युवती को रुड़की बुलाया|
पुलिसकर्मियों ने दोनों को मलकपुर चुंगी के पास पकड़ा पुलिस के मुताबिक युवती अपनी मर्जी से रुड़की आई है फिलहाल पुलिस कर्मी युवती के घर वालों से संपर्क कर रही है
और साथ ही उसे उसके घर भेजने की तैयारी कर रहे हैं |