आज के दौर में देखा जाए तो कोई भी सोशल साइट सुरक्षित नहीं है आए दिन साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं ऐसा ही कुछ मामला उत्तराखंड के चंपावत जिले से सामने आया है | चंपावत जिले में रहने वाले एक युवक ने 35 लड़कियों की फर्जी आईडी बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया फिर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला आरोपी युवक 25 साल का है युवक का नाम दीपक सिंह बोरा पुत्र गोपाल सिंह बोरा है, युवक चंपावत के ग्राम बसौटा का रहने वाला है | बताया जा रहा है चंपावत पुलिस ने दीपक को हरियाणा से गिरफ्तार किया है पुलिस ने बताया दीपक व्हाट्सएप से लड़कियों की फोटो डाउनलोड करता था और फेसबुक पर उनके नाम से फर्जी आईडी बनाता था फिर उन लड़कियों को ब्लैकमेल करता था बहुत सारी लड़कियों ने समाज के डर से यह बात किसी को नहीं बताई जिससे आरोपी की हिम्मत बढ़ती गई और आरोपी इस साइबर क्राइम के रास्ते पर चलता गया आरोपी दीपक ने चंपावत के अलावा हरियाणा दिल्ली की काफी लड़कियों को ब्लैकमेल किया है |
कुछ दिनों पहले रीठासाहिब क्षेत्र की एक लड़की को आरोपी दीपक परेशान कर रहा था लड़की बीए की एक छात्रा है जब लड़की के साथ यह घटना घटी तो लड़की ने तुरंत कार्यवाही कर ई-मेल द्वारा एसपी को शिकायत पत्र भेजकर आरोपी युवक के बारे में एसपी को बताया एसपी ने तुरंत कार्रवाई की और साइबर क्राइम पुलिस ने तुरंत आरोपी की लोकेशन पता लगाई और आरोपी की लोकेशन हरियाणा के थाना कैथल में पाई गई आरोपी युवक एक होटल में रुका हुआ था | बुधवार को पुलिस ने होटल में जाकर आरोपी युवक दीपक को गिरफ्तार कर लिया पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है | अगर आप लोग फेसबुक या किसी सोशल साइट का इस्तेमाल करते हैं तो अपनी आईडी में प्राइवेसी जरूर रखें और अनजान लोगों से दोस्ती ना करें| अगर कोई भी व्यक्ति आप लोगों को फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया साइट पर परेशान करता है तो तुरंत अपने परिजनों को बताएं और बिल्कुल भी ना डरे |