आप भी हो सकते हैं जहरखुरानी गिरोह का अगला शिकार | उधम सिंह नगर से ड्यूटी पर लौट रहे आर्मी का एक जवान भी जहरखुरानी गिरोह का शिकार बन गया | जवान आनंद विहार दिल्ली से बस में सवार होकर बनबसा ड्यूटी पर लौट रहा था | इस जवान को किसी व्यक्ति ने रुद्रपुर बस अड्डे में बेहोश पड़ा देखा, व्यक्ति ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची और जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया |
जहरखुरानी ने जवान का मोबाइल और उसके पास रखी नगदी लूट लि, यह सारा वाक्य आनंद विहार और बनबसा के बीच हुआ जहां आर्मी का जवान जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया | जवान का नाम प्रशांत बताया जा रहा है , डेरा प्रशांत को किसी शख्स ने चाय पिलाई और चाय पीते ही प्रशांत बेहोश हो गया | दिल्ली उत्तराखंड रोड पर जहरखुरानी का गिरोह सक्रिय है, इसलिए आप सभी से अनुरोध हैं कि किसी भी शख्स से खाने-पीने की चीजें ना ले और अपनी सुरक्षा स्वयं करें |