M-tech सेकंड ईयर का छात्र आईआईटी रुड़की में अपने हॉस्टल के कमरे में बेहोशी की हालत में पाया गया बताया जा रहा है 11 अप्रैल से कोरोना पॉजिटिव छात्रों के संपर्क में आने से सभी छात्र अपने हॉस्टल के कमरे में क्वॉरेंटाइन थे इसी बीच यह हादसा हुआ और छात्र की मौत हो गई |
जानकारी के अनुसार छात्र m-tech सेकंड ईयर में था छात्र का नाम प्रेम सिंह निवासी चंडीगढ़ बताया जा रहा है छात्र अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पाया गया और छात्र के मुंह से झाग निकल रहा था फिलहाल छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम के बाद ही कारण का पता चल पाएगा |
आईआईटी रुड़की की मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने बताया छात्र प्रेम सिंह 11 अप्रैल से कोरोना पॉजिटिव छात्रों के संपर्क में आने से अपने कमरे में क्वारंटाइन था और प्रेम सिंह की आरटी पीसीआर रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी बुधवार दोपहर बाद वह अपने कक्ष में बेहोशी की हालत में पाया गया और छात्र के मुंह से झाग निकल रहा था जिसके वजह से तुरंत छात्र को आईआईटी के अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद उसे रुड़की सिविल अस्पताल रेफर किया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया , परिजनों को सूचना दे दी गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अब पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा |