रुड़की में आजकल एक गिरोह घूम रहा है जो हनीट्रैप में युवाओं और बुजुर्गों को ब्लैकमेल कर पैसों की वसूली कर रहा है , यह गिरोह युवाओं और बुजुर्गों को फेसबुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है फिर इनका खेल शुरू हो जाता है और इंसान इनके जाल में फंसता जाता है |
जानकारी के अनुसार यह गिरोह महिलाओं का है जो बुजुर्ग और युवा वर्ग को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती हैं फिर उनसे बात करके उनको अपना दोस्त बनाती हैं फिर व्हाट्सएप नंबर एक्सचेंज करके उनसे वीडियो कॉल पर बातें करती हैं वीडियो कॉल पर यह महिला आपत्तिजनक हालत में वीडियो कॉल करने को कहती हैं फिर यह महिलाएं सारी वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर लेती हैं फिर असली ब्लैक मेलिंग का खेल शुरू होता है जिसमें वह महिलाएं वीडियो वायरल करने की धमकियां देती हैं और बुजुर्ग और युवा वर्ग से पैसे की डिमांड करती हैं किसी कारण बहुत से युवा अपनी मेहनत की कमाई इस हनी ट्रैप के जाल में गंवा रहे हैं |
हनी ट्रैप के उत्तराखंड में 1 साल में 20 मामले आ चुके हैं पुलिस के मुताबिक बहुत सारे ऐसे मामले उनके पास आते हैं जहां ज्यादातर युवा वर्ग या बुजुर्ग लोग इस हनी ट्रैप के जंजाल में फसाए जाते हैं यहां महिलाएं खुद को विदेशी महिलाएं बताती है फिर दोस्ती कर इन लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है और एक अच्छा खासा अमाउंट वसूला जाता है |
अगर आप इस जाल में फंसने से बचना चाहते हैं तो सबसे पहले अनजान लोगों से सोशल मीडिया पर दोस्ती ना करें और साथ ही अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को ना दें अगर आपको किसी भी व्यक्ति पर शक हो तो तुरंत पुलिस को बताए इन सब से आप इस जाल में फंसने से बच सकते हैं सतर्क रहें सावधान रहें |