हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है जहां एक युवक ने अपना स्मार्टफोन खोने के गम से जहर खा लिया |
जानकारी के मुताबिक युवक का नाम सोमबीर था युवक की आयु 30 वर्ष थी यहां मूल रूप से बदायूं और हाल में खेडा गौलापर मे रहता था परिजनों के मुताबिक युवक का कुछ दिन पहले स्मार्ट फोन गुम हो गया था दो-चार दिन से युवक मोबाइल को लेकर बहुत चिंतित था पर किसी ने यह नहीं सोचा था कि युवक इतना बड़ा कदम उठा देगा और एक स्मार्टफोन के लिए अपनी जान दे देगा , युवक स्मार्टफोन खोने का सदमा सह नहीं सका और जहर खा लिया जैसे ही परिजनों को पता चला परिजनों ने तुरंत युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल मे ले गए जहां इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई , मृत्यु होने की वजह से परिजन सदमे में है पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
पता नहीं आजकल के युवाओं को क्या हो रहा है हर छोटी सी बात पर भी वह आत्महत्या कर देते हैं आजकल के युवाओं की मानसिक हालात बहुत खराब हो चुके हैं जोकि हल्का सा भी सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकते और ऐसे कदम उठा देते हैं |