जहां एक तरफ हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन हो रहा है वही देह व्यापार से जुड़े गिरोह कुंभ मेले की आड़ में होटलों में सेक्स रैकेट चला रहे हैं जिसमें पुलिस ने एक होटल से 7 महिलाएं व मैनेजर को गिरफ्तार कर दिया है |
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार पुलिस ने एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट में 7 महिलाओं व मैनेजर को गिरफ्तार किया , आपको बता दें एसएसपी के निर्देश पर हर जगह छापेमारी हो रही है, किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि चित्रा टॉकीज की गली में एक होटल में महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में है साथ ही इस होटल में महिलाओं से देह व्यापार कराया जा रहा है सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और होटल पर छापेमारी कर 7 महिलाएं व मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया बताया जा रहा है कि होटल का मालिक फरार है |
महिलाओं ने पुलिस को बताया कि होटल का मालिक बहुत समय से इनसे जिस्मफरोशी का धंधा करवा रहा था और महिलाओं के मना करने पर वहां इनको मारता पीटता था फिलहाल पुलिस ने 7 महिला एवं मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है और होटल के मालिक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है साथ ही होटल के मालिक को ढूंढा जा रहा है |
This really answered my problem, thank you!