• 05/10/2024 2:01 pm

ऋषिकेश : ऋषिकेश योगनगरी रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का चलना शुरू, सुबह 10:30 बजे जम्मू तवी एक्सप्रेस चली |

सभी लोगों को इस दिन का इंतजार था कि कब ऋषिकेश योगनगरी से ट्रेने सुचारू रूप से चलना शुरू हो जाएंगे | आज सोमवार से ट्रेनों का चलना शुरू हो गया है आज सुबह पहली ट्रेन 10:30 बजे जम्मू तवी एक्सप्रेस योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर पहुंची सभी यात्रियों ने ट्रेन का भव्य रूप से स्वागत किया साथिया आज प्रयागराज के लिए 1:40pm पर ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से निकली | 14 जनवरी से उदयपुर सिटी और हावड़ा एक्सप्रेस भी चलना शुरू हो जाएंगी |

आज योगनगरी ऋषिकेश से ट्रेनों का संचालन शुरू |

योगनगरी ऋषिकेश से ट्रेनों के चलने का समय |

  • आज सोमवार से जम्मूतवी के लिए सुबह 10:25 बजे|
  • आज सोमवार ऋषिकेश से प्रयागराज के लिए 1:40Pm बजे|
  • गुरुवार को ऋषिकेश से हावड़ा के लिए सुबह 5:30 बजे और रात 8:50 बजे|
  • गुरुवार को ऋषिकेश से उदयपुर सिटी के लिए सुबह 10:25 बजे और शाम 5:55 बजे|

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस रेलवे प्रोजेक्ट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा ऋषिकेश- कर्णप्रयाग और चार धाम प्रोजेक्ट से लोगों को सुविधा मिलेगी और वह अपना सफर आराम से कर पाएंगे | आपको बता दें ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है इस प्रोजेक्ट पर लगभग 16,216 करोड रुपए 125 किलोमीटर लंबी रेलवे परियोजना पर खर्च होंगे साथ ही यह प्रोजेक्ट लगभग 2024 या 2027 तक पूरा हो जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *