उत्तराखंड में आज से सेना भर्ती रैली शुरू हो गई है, यह रैली विक्टोरिया क्रॉस गबरसिंग कैंप में आयोजित हो रही है, सभी युवाओं को कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही भर्ती मैदान में प्रवेश की अनुमति मिलेगी मिलेगी | इस बार भर्ती के लिए प्रदेश भर से 46000 युवाओं ने आवेदन किया है, पहले दिन उत्तरकाशी जिले के पुरोला, मोरी, राजगद्दी, डूंडा चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी के युवा रैली में शामिल हुए , पहले दिन ही उत्तरकाशी के युवाओं ने दमखम दिखाया सुबह 5:00 बजे ही भर्ती मैदान में पहुंच गए | इसके अलावा सभी भर्ती प्वाइंटों पर सीसीटीव्ही कैमरा लगाए गए हैं बढ़ती सर्दी को देखते हुए भर्ती की एंट्री का समय जो 1:00 बजे था उसको बदलकर सुबह 5:00 बजे किया गया और बिना कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के किसी भी युवा को भर्ती मैदान में प्रवेश नहीं दिया गया| भर्ती रैली में एडमिट कार्ड ,आधार कार्ड और अन्य सभी दस्तावेजों की 3 कॉपियां अपने साथ रखनी है|

सेना के भर्ती अधिकारी कर्नल विनीत वाजपेई ने बताया कि भर्ती के लिए प्रदेश भर से 46000 युवाओं ने आवेदन किया है , उत्तरकाशी जिले से करीब 4000 आवेदन हुए हैं , कर्नल विनीत वाजपेई ने बताया क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे तापमान लगातार कम हो रहा है, ऐसे में युवाओं का रात के समय रिपोर्टिंग करना उनके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है इसीलिए सेना भर्ती रिपोर्टिंग का समय रात्रि 1:00 बजे से बदलकर सुबह 5:00 बजे कर दिया है |
चिकित्सा अधिकारी शैलेंद्र बड़थ्वाल ने बताया की भर्ती होने वाली युवाओं के कोविड टेस्ट की व्यवस्था दुपट्टा और लालपानी के अस्पताल के साथ ही कॉविड केयर सेंटर कौड़िया में की गई है |
जानिए कब होगी भर्ती |
- 20 दिसंबर- उत्तरकाशी जिले की तहसील पुरोला, मोरी, राजगड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी, बड़कोट।
- 21 दिसंबर- उत्तरकाशी में तहसील बड़कोट और रुद्रप्रयाग जिले की उखीमठ, जखोली, बसुकेदार तहसील।
- 22 दिसंबर- रुद्रप्रयाग जिले की रुद्रप्रयाग और टिहरी के घनसाली, देवप्रयाग तहसील।
- 23 दिसंबर- टिहरी जिले की प्रतापनगर, टिहरी, धनौल्टी, जखनीधार, नरेंद्रनगर तहसील।
- 24 दिसंबर- टिहरी की कंडीसौड़ गजा, गजा, कंडीसौड़, कीर्तिनगर, और चमोली जनपद के थराली, गैरसैंण, आदिबदी तहसील।
- 25 दिसंबर- चमोली जिले की जोशीमठ, चमोली, कर्णप्रयाग, देवल, नारायड़बगड़, जलासू, नंदप्रयाग, घाट तहसील।
- 26 दिसंबर- चमोली की पोखरी और पौड़ी जनपद के पौड़ी, जाखनीखाल, बीरोंखाल तहसील।
- 27 दिसंबर- लैंसडौन, सतपुली, श्रीनगर तहसील।
- 28 दिसंबर- थैलीसैंण, धुमाकोट, चौबटाखाल तहसील।
- 29 दिसंबर- कोटद्वार, यमकेश्वर, चाकीसैंण तहसील।
- 30 दिसंबर- हरिद्वार जिले के रुड़की, हरिद्वार, भगवानपुर तहसील।
- 31 दिसंबर- हरिद्वार जिले की लक्सर और देहरादून जिले की देहरादून तहसील।
- 01 जनवरी 2021- देहरादून जिले की चकराता, विकासनगर, त्यूूणी तहसील।
- 02 जनवरी 2021- देहरादून जिले की ऋषिकेश, डोईवाला, कालसी तहसील।