गुरुवार को भाजपा द्वारा किसान बिल के समर्थन में आयोजित किसान रैली में प्रतिभाग करने जा रहे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे पर गदरपुर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीत ग्रोवर व नगर कांग्रेस के अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के काफिले को रोककर उन पर चूड़ियां फेंकी , बताया जा रहा है कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे रुद्रपुर में मोदी मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित किसान रैली में भाग लेने जा रहे थे जिससे आक्रोशित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री का विरोध किया और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की | जब कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे की गाड़ी के ऊपर चूड़ियां फेंकी गई तो अरविंद पांडे ने गाड़ी रुकवा कर विरोधियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया | घटनाक्रम में जो भी हुआ उसे कैबिनेट मंत्री की सुरक्षा में चूक के रूप में देखा जा रहा है थाना अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने कहा घटनाक्रम में जो भी हुआ उसकी पूरी तरीके से जांच की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी |
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीत ग्रोवर ने बताया एक तरफ जहां किसान आंदोलन कर रहे हैं वही कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे केंद्र सरकार के कृषि बिल के समर्थन में मैं भाग ले रही हैं इसी वजह से आज हमने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को चूड़ियां दी कि वह घर पर बैठे और किसान का विरोध ना करें |
कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धार्थ ने कहा की कैबिनेट मंत्री का किसानों के साथ व्यवहार बहुत गलत है वह किसानों के वोट से ही विधायक बने हैं तथा वर्तमान में मंत्री इसलिए आज हमने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का विरोध किया |शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे , रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल , काशीपुर में उषा चौधरी को किसानों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर काले झंडे दिखाए गए और किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा | दिनभर दिनेशपुर,गदरपुर ,बाजपुर ,काशीपुर में प्रदर्शन जारी रहे इसी तरह पुलिस ने स्थिति को काबू किया |