• 02/12/2024 12:45 pm

टिहरी : उत्तराखंड जन एकता पार्टी द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी संग्राद का त्यौहार मनाया गया |

ByAdmin

Jan 14, 2021 ,

आज मकर संक्रांति के दिन नई टिहरी में मकर संक्रांति का उत्तराखंड जन एकता पार्टी द्वारा मनाया गया पार्टी के वरिष्ठ सदस्य और जिला अध्यक्ष श्रीमती रागिनी भट्ट के घर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने खिचड़ी संग्राद का त्यौहार मनाया | पार्टी में लोगों ने 2022 के लिए विचार विमर्श किया और सबने अपने विचार रखें , पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष युवा केंद्र अध्यक्ष पूर्व मंत्री दिनेश धनै के द्वारा भाजपा शासन काल के पिछले 5 साल में टिहरी विधानसभा में कितना विकास हुआ है यह सबके सामने है,उनके द्वारा अपने कार्यकाल में जिन विकास योजनाओं की शुरुआत टिहरी विधानसभा के अंतर्गत की गई थी वह आज वही पर धरातल से कहीं नजर नहीं आ रहे हैं साथ ही टिहरी बांध की झील व लोगों का रोजगार इन सब पर सरकार द्वारा बट्टा लगा दिया गया है जिससे यहां के लोग बहुत नाराज है यहां का युवा बेरोजगारी से परेशान हैं और प्रदेश में कहीं भी जॉब की वैकेंसी नहीं है वैकेंसी में भी फर्जीवाड़ा सामने आ रहे हैं |

नई टिहरी जनता दल पार्टी |


उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रारूप रोजगार सृजन के लिएअभी तक तैयार नहीं किया है जिसे हम लोगों के बीच चुनाव में ले जाएंगे इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में टिहरी जिले और उसके आसपास के विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने का भी आह्वान किया है उन्होंने कहा कि टिहरी की जनता इन 4 सालों के दौरान भाजपा ने जिन विकास कार्यों पर पानी फेरा है वह सब समझ रही है जिसका जबाव जनता आगामी चुनाव देगी इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रकाश डालते हुए कहा कि हम इस त्योहार को अपनी एक पहचान के रूप में मनाए और आने वाले समय में राम मंदिर के लिए भी हमारी पार्टी लोगों के साथ सहयोग कर मंदिर निर्माण के लिए अपनी ओर से हर परिवार की ओर से एक सहयोग राशि प्रदान करेगी इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे जिनमें पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष गोविंद,जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी, रागिनी भट,करम सिह तोपवाल, जितेंद्र मोहन, सजवान , सूर्यमणि भट, देवेंद्र दुमोगा , सुखपाल सिंह जरदारी , क्षेत्र पंचायत सदस्य जसपाल पवार , पूर्व प्रतिनिधि श्रीमती रागनी भट, पुष्पा, जसपाल पवार , भूपेंद्र रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित रतूड़ी परमजीत राणा श्रीमती सुनीता पवार श्रीमती कविता नेगी श्रीमती रेखा पवार, बबीता जेना।

2 thoughts on “टिहरी : उत्तराखंड जन एकता पार्टी द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी संग्राद का त्यौहार मनाया गया |”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *