यह खबर 4 जून की है जहां टिहरी में बिजली का तार टूटने से दादा पोते की दर्दनाक मौत हो गई |
बताया जा रहा है टिहरी के जौनपुर ब्लाक के अलमस गांव में यहां दर्दनाक घटना हुई है 22 वर्षीय गिरीश पुंडीर और उसके दादा कुंवर सिंह अपने खेत में काम कर रहे थे खेत में काम करते वक्त अचानक से बिजली की हाईटेंशन लाइन टूट गई और दोनों के ऊपर गिर गई दोनों बुरी तरह से झुलस गए और मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई |
गांव वालों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया है कि वहां कई दिन से शिकायत कर रहे थे कि खेतों के ऊपर 11 केवी विद्युत लाइन के तार लटक रहे हैं पर ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने कभी भी इसे कार्यवाही नहीं की और नतीजा यह निकला 4 जून को यह दरगाह खत्म हो गया जिसमें एक ही परिवार के 2 सदस्यों को परिवार वालों ने खो दिया |
घटना के बाद तुरंत जांच बिठाई गई और जांच रिपोर्ट में अवर अभियंता की लापरवाही सामने आई जांच रिपोर्ट में पाया गया बिजली के पोल पर लगा पिन इंसुलेटर टूटी हुई थी इस मामले में अवर अभियंता सूरत सिंह गोसाई को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही इंजीनियर को हर की ओर से हटाकर विद्युत वितरण खंड कार्यालय नई टिहरी अटैच कर दिया गया है |