उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां 7 दोस्तों ने जंगल में शिकार करने का प्लान बनाया और गलती से गोली चलने से एक दोस्त की मृत्यु हो गई ,दोस्त की मृत्यु के डर से तीन और दोस्तों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली दो दोस्त गांव पहुंच गए और एक फरार है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और लापता युवक की तलाश कर रही है |
पुलिस की जानकारी के अनुसार भिलंगना ब्लॉक के कुंडी गांव के 7 दोस्तो ने शनिवार शाम को जंगल में शिकार करने का प्लान बनाया और सभी दोस्त शिकार के लिए निकल गए इनमें से राजीव सिंह के पास राइफल थी जंगल में जाते वक्त राजीव का पैर फिसला और गलती से राइफल चल गई राइफल की गोली 19 साल के संतोष पवार को लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई | दोस्त की मौत से सारे लड़के सदमे में चले गए और उन्होंने संतोष की लाश को गौशाला में लाकर रख दिया और साथ ही प्लान बनाया कि वहां भी खुद को मार देंगे पहले दोस्तों ने खुद को गोली मारने की सोची फिर उन्होंने प्लान बदला और कीटनाशक दवाई से मरने का प्लान बनाया , वहां रजि,शोभन ,पंकज और अर्जुन ने राहुल और सुमित से कहा तुम दोनों गांव वापस लौट जाओ तुम घर के अकेले हो , हम तीनों यहां जहर खा रहे हैं शोभन, पंकज और अर्जुन ने कीटनाशक दवाई को गटका रजी ने कहां में अपनी ऊपर छानी में जाकर जहर खा लूंगा और वो वहां से फरार हो गया शोभन, पंकज और अर्जुन की जहर खाने से मृत्यु हो गई , जहर खाने से पहले इन्होंने अपने परिवार वालों को सूचना दे दी थी परिवार वाले रविवार को 4:00 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और सीएचसी बालेश्वर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया |
एसडीएम फिंचाराम चौहान ने बताया संतोष की मौत गोली लगने से हुई है और साथ ही सोबन, पंकज और अर्जुन की जहर खाने से मृत्यु हुई है चारों शवों को फ़िलहाल पोस्टमार्टम के लिए बोराड़ी जिला अस्पताल भेजा गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगा रही है यहां मामला क्या था घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है आप सभी के परिवार सदमे में है |