16 फरवरी 2019 को सरहद पर देश की रक्षा करते हुए मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए थे और जब यह खबर उनके घर वालों को पता चली घर वाले विश्वास ही नहीं कर पाए की उनका बेटा शहीद हो गया है साथ ही पूरा उत्तराखंड सदमे में था 16 फरवरी 2019 को शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट राजौरी के नौशेरा सेक्टर में हुए आईडी ब्लास्ट में शहीद हुए थे आपको बता दें चित्रेश बिष्ट के घर पर शादी की तैयारियां चल रही थी उनकी शादी मार्च 2019 में होनी थी |
पिता एसएस बिष्ट ने नम आंखों से याद कर कहा उन्हें गर्व है कि उनके बेटे ने देश की हिफाजत करते हुए बलिदान दिया है साथ ही शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता एसएस बिष्ट ने यह प्रश्न उठाया कि आखिर कब तक हमारे बेटे ऐसे ही शहीद होते रहेंगे उन्होंने कहा पाकिस्तान एक ऐसा कैंसर है जो नासूर बन चुका है इसलिए इनको सबक सिखाना जरूरी है ताकि वह ऐसा जख्म किसी भी परिवार को ना दें |
आपको बता दें सेना दिवस पर सेना प्रमुख से शहीद मेजर चित्रेश को मरणोपरांत सेना मेडल (गैलंट्री) मिला है जो कि उनके पिता ने प्राप्त किया था|सुरेंद्र सिंह बिष्ट पहले उत्तराखंड पुलिस मैं इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत थे जो कि अब रिटायर हो चुके हैं यहां अपने परिवार के साथ देहरादून के नेहरू कॉलोनी में रहते हैं |