बीते कई दिनों से उत्तराखंड में भारी बारिश, भूस्खलन, बादल फटने जैसी
घटनाएं सामने आ रही है । जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में बारिश और बादल गरजने की संभावनाएं बताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है जिसमें उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिले शामिल है।
बताया जा रहा है 3 जून के लिए उत्तराखंड के 11 जिलों को सावधान रहने का अलर्ट जारी किया है हालांकि इसके बाद तीन-चार दिन राहत रहेगी। बीते कई दिनों बारिश के कारण से ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग भी काफी प्रभावित रहा है. जगह-जगह सड़कें बंद हुई है और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!