• 05/10/2024 2:40 pm

देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ी, 24 घंटे में मिले 83 कोरोना संक्रमित |

टीकाकरण के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना के केस भी बढ़ते जा रहे हैं आपको बता दें पिछले 24 घंटे में 10 जिलों में 83 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिस वजह से कुछ जिले की सीमाओं पर रेंडम सैंपलिंग होगी |

इन जिलों में कोरोना संक्रमित मिले हैं |
1- देहरादून : 35 लोग संक्रमित
2- हरिद्वार : 23 लोग संक्रमित
3- रुद्रप्रयाग : 03 लोग संक्रमित
4 -उत्तरकाशी : 02 लोग संक्रमित
5- पौड़ी : 01 व्यक्ति संक्रमित
6 – चंपावत : 01 व्यक्ति संक्रमित
7- अल्मोड़ा : 07 व्यक्ति संक्रमित
8- उधम सिंह नगर : 04 लोग संक्रमित
9 – नैनीताल : 06 लोग संक्रमित
फिलहाल चमोली पिथौरागढ़ बागेश्वर जिले में कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है |

आपको बता दें स्वास्थ्य विभाग के अनुसार फिलहाल कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है जिससे थोड़ी राहत है वही 50 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं साथ ही प्रदेश में फिलहाल 756 मरीजों का उपचार चल रहा है | अगर देखा जाए तो लोग खुद ही लापरवाही कर रहे हैं , बाजारों में लोग बिना मास्क पहने घूम रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात है लोग सोच रहे हैं जैसे कोरोना पूरी तरीके से खत्म हो चुका है यही वजह है जिस वजह से अब कोरोना फिर से अपनी रफ्तार पकड़ रहा है |

टीकाकरण की संख्या का विवरण |
1- 20 मार्च – 2314
2 -19 मार्च – 1346
3 -18 मार्च – 937
4 – 17 मार्च -806
5- 16 मार्च -788
6- 15 मार्च -634
केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों में व्यक्ति की कीमत ₹250 तय की है और सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन पहले की तरह फ्री में लगाई जा रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *