देहरादून के घंटाघर से एक बड़ी घटना सामने आ रही है जहां एम्बेसडर होटल में 22 साल की युवती की हत्या कर उसकी लाश गद्दों में छुपाई 14 मार्च की शाम नुसरत अपने घर से निकली थी और वह वापस नहीं लौटी जिसके बाद से परिजन खोजबीन में जुट गए थे |
जानकारी के अनुसार एक दिन पहले ही युवती जसपुर से किसी युवक के साथ इस होटल में ठहरी हुई थी 22 साल की युवती का नाम नुसरत उर्फ मुस्कान बताया जा रहा है, नुसरत 2 साल से अपने परिजन जावेद के साथ चंद्रबदनी में एक किराए के मकान में रहती थी जावेद ने बताया 14 मार्च की शाम को नुसरत घर से निकली थी उसके बाद वह घर नहीं लौटी जिसके बाद वह काफी परेशान हो गया और नुसरत की बहन जीनत को सारी घटना बताई जिसके बाद परिजनों ने नुसरत को ढूंढना शुरू कर दिया खोजबीन के बाद पता चला एक ऑटो चालक ने नुसरत को घंटाघर के पास एम्बेसडर होटल में उतरा था होटल रिसेप्शन में पता चला नुसरत 321 नंबर कमरे में रुकी हुई थी वह जसपुर उधम सिंह नगर के निवासी सुनील के साथ इस होटल में रुकी हुई थी ,
होटल मालिक द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और उसने शव को गद्दों से बरामद किया , पुलिस ने बताया जब वहां होटल के कमरे में पहुंची तो वह कमरा लॉक हो रखा था और डुप्लीकेट चाबी से उस कमरे को खुलवाया गया जब होटल का कमरा खुला तो नुसरत मृत अवस्था में दो गद्दों के बीच पड़ी हुई थी और उसके मुंह से खून निकल रहा था फिलहाल युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृत्यु का सही कारण पता लगाया जा रहा है पुलिस प्रशासन जांच में जुटी हुई है |