इस बार कोविड-19 पर नजर रखने के लिए सीएम त्रिवेंद्र रावत में कुंभ मेले के लिए एक स्पेशल कोविड ऑफिसर नियुक्त किया है | शनिवार को त्रिवेंद्र रावत ने सचिवालय में एक बैठक ली जिसमें उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि कोई भी कुंभ में विवाद नहीं होना चाहिए और कार्यों और व्यवस्थाओं पर कोई भी समझौता नहीं होना चाहिए इसलिए समाधान करते चले | सीएम ने कुंभ मेले के कार्यों के लिए अधिकारियों को दो करोड़ और आयुक्त गढ़वाल मंडल को 5 करोड़ रुपए देने के लिए मंजूर किया| त्रिवेंद्र रावत ने कुंभ मेले से जुड़े कार्यों को मंजूरी देने के लिए अधिकारियों को जल्द से जल्द एक समिति बनाए जाने के आदेश दिए | सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी विभागों को स्थाई निर्माण कार्य 31 जनवरी तक पूरा करने को कहा है , जिलाधिकारी और मीना अधिकारियों को मेला नोटिफिकेशन से पहले स्नान पर्वो की तैयारी पूरी करने को कहा है|
त्रिवेंद्र रावत ने आदेश दिए हैं कि प्रत्येक दुकान पर मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाए , सचिव शहरी विकास शैलेश बगौली ने बताया कि कुंभ मेले में विभिन्न विभागों के स्तर पर 473 करोड़ लागत के 124 निर्माण कार्य किए जा रहे हैं |
बैठक में मेलाधिकारी दीपक रावत ने मेला क्षेत्र का ड्रेसिंग, लेबिलिंग कार्य, अस्थायी निर्माण कार्यो की जानकारी दी। आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने मेले में पुलिस विभाग की तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव वित्त सौजन्या, आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थिति हुए।