गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी का गीत हुआ रिलीज आते ही यूट्यूब पर छा गया गीत गीत को 14 घंटे में 80 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा नेगी दा जब भी कोई गीत रिलीज करते हैं दर्शक इंतजार में रहते हैं |
गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने होली के त्योहार से पहले अपना धमाकेदार गाना दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया है अगर बात की जाए नेगी जी की तो नेगी दा के गाने बच्चे से बूढ़े लोग सभी पसंद करते हैं और नेगी दा ने ‘ऐंसु होरि मा’ गीत रिलीज करके अपने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया है होली के मौके पर नरेंद्र सिंह नेगी के गीत ने चार चांद लगा दिए है|
इस गीत को संगीत और स्वर से सजाया है खुद नरेंद्र सिंह नेगी ने इस गीत में रिदम दिया है सुभाष पांडे ने और इस गीत के संगीत संयोजक है विनोद चौहान और यह रिकॉर्ड किया है पवन गुसाई ने और इस गीत का फिल्मांकन किया है गोविंद नेगी ने वीडियो की मुख्य भूमिका में आपको नजर आएंगे सोहन चौहान एवं अंजलि नेगी साथ ही इस वीडियो का निर्देशन कविलास नेगी ने किया है |
इस गीत को बहुत ही अच्छे तरीके से फिल्मांकन किया गया है जहां एक तरफ नरेंद्र सिंह नेगी गीत में कलाकारों की मंडली के साथ नजर आएंगे वहीं दूसरी तरफ सोहन चौहान होली के त्यौहार में घर आने की तैयारी कर रहे होंगे साथ ही सोहन चौहान अपनी भाभी को वीडियो कॉलिंग के जरिए बताते हैं कि वह इस बार होली में घर आ रहे हैं | आपको यह गीत बहुत पसंद आएगा, आप लोग यहां गीत नरेंद्र सिंह नेगी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं |