गढ़ रतन नरेंद्र सिंह नेगी जी का नया गीत यूट्यूब में मचा रहा है धूम , नेगी जी के नए गीत का नाम है ‘क्वी त् बात होलि’ यह गीत 24 दिसंबर 2020 को नरेंद्र सिंह नेगी जी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ नेगी जी ने इस गीत को बहुत खूबसूरती से गाया है और दर्शकों ने इस गीत को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पांस दिया और मात्र 2 दिन में ही यह गीत 4 लाख के पार पहुंच गया | आज के दौर में भी नरेंद्र सिंह नेगी जी के गीत बच्चों बच्चों को मुंह जुबानी याद है आज भी घरों घरों में उनके गीत गुनगुनाए जाते हैं आज भी उनके गीतों का आकर्षण पूरे उत्तराखंड ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैला है | नेगी जी की कोई भी रचना हो उसमें पहाड़ की झलक जरूर दिखाई देती है, पहाड़ों की परंपराएं से लेकर समाज, जीवन शैली ,संस्कृति, राजनीति यहां के वेशभूषा सब नेगी जी के गीतों में दिखाई देती हैं |
नेगी जी की एल्बम घसयारी, नौछमी नारायण, न्यू न्यू ब्यो च, ठंडो रे ठंडो, उठा जागा उत्तराखंड, तुम्हारी माया मा, बरखा और ऐसी बहुत सारी एल्बम हैं जो आज भी लोगों के दिलों में राज करती है आज भी लोगों के घरों में नरेंद्र सिंह नेगी जी की कैसेट मिल जाएंगे | आज भी नेगी जी अपने गीतों से युवाओं को प्रेरित करते हैं और अपनी परंपराओं से जुड़े रहने का संदेश देते हैं |
नेगी जी का नया गीत ‘क्वी त् बात होलि’ का वीडियो शूट पौड़ी गढ़वाल के ‘कफलाना’ गांव में हुआ है इस गीत का डायरेक्शन कविलास नेगी ने किया है इसका म्यूजिक विनोद चौहान ने दियाा है और इस गीत में एक्ट किया है राहुल भट्ट और आयशा बिष्ट ने यह गीत बहुत ही खूबसूरती से बनाया गया है तो आप इस वीडियो को जरूर देखें और सारे सोशियल साइट्स पर शेयर करें |
Youtube link 👇👇👇
Bahut hi badhiya Geet hai Negi ji ki Jay Shri Ram