आजकल के नौजवानों को जहां अपने मां-बाप का सहारा बनना चाहिए था वहां आजकल के नौजवान गर्लफ्रेंड के चक्कर में एक दूसरे से मारपीट कर रहे हैं और एक-दूसरे के जान के दुश्मन बने हुए है | मामला उत्तराखंड के देहरादून के सिद्धोवाला का बताया जा रहा है जहां गर्लफ्रेंड के चक्कर में दो दोस्तों के बीच लड़ाई हो गई लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोस्त ने तमंचे से फायरिंग कर दी गनीमत यह रही कि किसी को भी गोली नहीं लगी |

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया लॉ कॉलेज की कुछ छात्र सोमवार की रात 12:30 बजे बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे, जन्मदिन की पार्टी साईं विहार निवासी अरमान पवार के कमरे में हो रही थी जहां सारे दोस्त मौजूद थे , रोहन और अरमान के बीच बहुत समय पहले एक लड़की को लेकर लड़ाई हुई थी पर उस समय दोनों ने समझौता कर दिया था और सब कुछ ठीक हो गया था मगर जन्मदिन के दिन दोनों में इसी बात को लेकर फिर से लड़ाई हो गई लड़ाई इतनी खतरनाक हुई कि गुस्से में रोहन ने देसी तमंचा निकाल दिया और अरमान पर फायरिंग कर दी गनीमत की बात यह रही कि अरमान को गोली नहीं लगी और किसी भी व्यक्ति को जान का नुकसान नहीं हुआ मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर दिया पूछताछ में पता चला लड़ाई की वजह एक लड़की थी पुलिस अभी पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है फिलहाल रोहन और विजयंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है |