• 09/11/2024 9:37 pm

देहरादून : चमोली निवासी Vasu का पहाड़ी गाना हुआ रिलीज, गाने का नाम है “PAHADI MAI” |

चमोली निवासी नरेंद्र सिंह नेगी उर्फ Vasu का पहाड़ी गाना 25/12/2020 को हुआ रिलीज, जिसका नाम है “PAHADI MAI” आप लोग इस गाने को V-Vasu यूट्यूब चैनल में सुन सकते हैं! वासु ने म्यूजिक की शुरुआत 2018 में अपने पहले गाने से की जिसका नाम था “मरदी पछयाण ” वासु इससे पहले अपने ‘पाँच’ गाने रिलीज कर चुके हैं जिसे लोगों ने काफी पसंद किए हैं! वासु चर्चा में तब आए जब उनका पहाड़ी गाना “भोल बीटी दारु बंद” रिलीज हुआ जो कि उत्तराखंड के लोगों ने काफी पसंद करा ! वासु बताते हैं वह गाने के साथ लिखते भी हैं और उन्होंने काफी पहाड़ी और हिंदी गाने लिखे हैं जो जल्द ही आप लोगों के सामने आएंगे!

वासु का PAHADI MAI गाना हुआ रिलीज |

कल सुबह 25 तारीख को वासु का गाना हुआ रिलीज ,वासु के इस गाने का नाम है “PAHADI MAI” जिसमें रेप किया है वासु ने और इन्होंने ही इसे लिखा भी है! इसमें म्यूजिक दिया है MTC BEATZ ने इसकी मिक्सिंग मास्टरिंग वासु ने खुद की है और इस वीडियो का शूट संजय अस्वाल ने किया है और डायरेक्शन वासु ने खुद किया है , आप सभी लोग पहाड़ी भाई को सपोर्ट करें और जितने भी सोशियल प्लेटफॉर्म है वहां पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे !

YOUTUBE LINK -👇👇👇👇

“PAHADI MAI “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *