देहरादून निवासी डॉक्टर कंचन नेगी को एशिया पेसिफिक अवार्ड मिलने पर बहुत बहुत बधाई, डॉ कंचन को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा,विकास एवं मीडिया और जनसंचार में उत्कृष्ट कार्य के लिए एशिया पेसिफिक एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा जाना पूरे प्रदेश के लिए हर्ष की बात है।25 अक्टूबर को फिल्म अभिनेता गोविंदा से डॉक्टर कंचन ने की को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था |
डॉक्टर कंचन नेगी को पूर्व में भी उनके कार्यो के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है, कंचन नेगी ने बिड़ला परिसर श्रीनगर गढ़वाल विवि में छात्र संघ महासचिव का चुनाव भी लड़ा था, सबको साथ लेकर चलने की खूबी और सभी के साथ मिलकर आगे बढ़ने की ललक उनमें छात्र जीवन से ही थी, कंचन नेगी गढ़वाल विवि के पत्रकारिता विभाग की तेजतर्रार छात्राओं में गिनी जाती थी।