• 09/11/2024 10:52 pm

देहरादून : देहरादून में सील हुई शराब की कई दुकानें |

ByAdmin

Dec 4, 2020

देहरादून में आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकानें सील की गई आबकारी विभाग ने गुरुवार देर रात को विदेशी शराब के ठेकों पर सीलिंग की कार्रवाई की | आबकारी विभाग द्वारा इन पर कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि इन्होंने फाइनेंसियल ईयर की शुरुआत से ही, राजस्व समय पर नहीं चुकाया था | जानकारी के मुताबिक बिंदाल चौक ,रायपुर, कारगी चौक , राजपुर रोड, जाखन और सर्वे चौक के ठेकों को को सील किया गया है |

देहरादून में शराब की दुकानें हुई सील |

अब देखते हैं इन छह ठेकों के अलावा और किन ठेकों पर आबकारी विभाग की तलवार लटक रही है |

One thought on “देहरादून : देहरादून में सील हुई शराब की कई दुकानें |”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *