देहरादून में आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकानें सील की गई आबकारी विभाग ने गुरुवार देर रात को विदेशी शराब के ठेकों पर सीलिंग की कार्रवाई की | आबकारी विभाग द्वारा इन पर कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि इन्होंने फाइनेंसियल ईयर की शुरुआत से ही, राजस्व समय पर नहीं चुकाया था | जानकारी के मुताबिक बिंदाल चौक ,रायपुर, कारगी चौक , राजपुर रोड, जाखन और सर्वे चौक के ठेकों को को सील किया गया है |

अब देखते हैं इन छह ठेकों के अलावा और किन ठेकों पर आबकारी विभाग की तलवार लटक रही है |