पैसों के लिए कुछ लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं ऐसा ही कुछ मामला सामने आया देहरादून से जहां व्यापारी का 5 वर्षीय बेटे को अगवा कर उसे मृत्यु के घाट उतार दिया |
यहां दर्दनाक घटना विकास नगर की है जहां शंकरपुर में रहने वाले व्यापारी के बेटे को कुछ लोगों ने अपहरण किया फिर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी जब आरोपियों को पकड़े जाने का डर लगा तब उन्होंने बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दि |
आरोपियों के नाम
1- मोहम्मद अनीस हसन निवासी हिमाचल प्रदेश
2- अनीश निवासी जमुनपुर सेलाकुई( वेल्डिंग मिस्त्री)
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को दोनों आरोपी ने बच्चे को घुमाने के बहाने अपनी गाड़ी में बिठाया फिर परिजनों को फोन कर 15 लाख की फिरौती मांगी , बच्चा जब अपनी मां के पास जाने की जिद करने लगा और जोर जोर से रोने लगा तब आरोपियों ने बच्चे का गला घोट कर उसे मार दिया और उसके टुकड़े कर प्लास्टिक के कट्टे में रख दिया और सहारनपुर मुजफ्फरनगर हाईवे पर देवबंद के पास पुल के नीचे फेंक दिया, आरोपियों ने ज्यादा कर्जा होने के कारण यह कदम उठाया और अपने कर्जे के चक्कर में एक मासूम की हत्या कर दी |
परिजनों के घर में मातम छा रखा है मां का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है |