मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नाइट कर्फ्यू के समय में अब बदलाव कर दिया है पहले नाईट करती हो 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक लगाया गया था |
हरिद्वार में महाकुंभ का भव्य आयोजन हो रहा है और त्योहारों में आम जनता को कोई परेशानी ना हो इस वजह से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अब नाइट कर्फ्यू के समय को 10:30 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर दिया है |
उत्तराखंड में कोरोना के नए मामले |
1- देहरादून-775
2- हरिद्वार-594
3- नैनीताल-217
4- उधम सिंह नगर -172
5- पौड़ी-33
6- बागेश्वर-13
7- चमोली-08
8- चंपावत -21
9- अल्मोड़ा – 31
10- बागेश्वर- 13
11- रुद्रप्रयाग-12
12- पिथौरागढ़ -13
13- उत्तरकाशी- 01
उत्तराखंड में फिलहाल कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील की है की कोरोना के नियमो का पालन करें और अपने परिवार की सुरक्षा करें |