उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हुए कोरोना पॉजिटिव शुक्रवार को इसकी जानकारी उन्होंने अपने व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल पर की ,उन्होंने ट्विटर हैंडल पर लिखा है “मेरी तबीयत ठीक है और कोरोना के सिम्टम्स भी नहीं है इसलिए डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में रहूंगा उन्होंने आगे लिखा विगत दिनों में जो कोई भी उनके संपर्क में आया होगा वहां अपने आप को आइसोलेट करके कोरोना जांच कराएं” |
मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक दर्शन सिंह रावत के मुताबिक त्रिवेंद्र सिंह रावत के कुक की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इसी के बाद उन्होंने अपना भी कोरोना टेस्ट करवाया और शुक्रवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद उन्होंने यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल मे दी |
इससे पहले उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य भी कोरोना पॉजिटिव हुई थी और उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी थी |
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जल्द ठीक होने की कामना की उन्होंने ट्विटर हैंडल पर लिखा बाबा बद्री-केदार से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करती हूं |
स्वास्थ्य विभाग ने सीएम के आवास पर तैनात सभी कर्मचारी सुरक्षाकर्मियों के बीच टेंपल हैं और कई लोगों के सैंपल शनिवार को लिए जाएंगे इन सभी की रिपोर्ट अभी आना बाकी है |स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब कुल 6067 एक्टिव केस है , 76770 मरीज ठीक हो चुके हैं शुक्रवार को 18579 सैंपल नेगेटिव आए और 15646 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं अभी भी 17979 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है कुल 1399 मरीजों की मौत हो चुकी है |