उत्तराखंड में ऐसी घटनाएं अचंभित कर देती है अपनी बेटी के दो हिस्से करने वाली आरोपी सौतेली मां को आखिरकार उम्रकैद की सजा सुप्रीम कोर्ट ने सुना दी है और साथ ही आरोपी महिला पर 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है|
आपको बता दें 2 साल पहले 8 फरवरी 2018 को यह दर्दनाक घटना देहरादून के पलटन बाजार क्षेत्र में घटी थी जिसमें अपराधी मीनू कौर ने अपनी सौतेली बेटी प्राप्ति की दर्दनाक तरीके से हत्या कर उसके शरीर के दो टुकड़े कर दिए थे और साथ ही 8 फरवरी 2018 को अपराधी मीनू कौर ने ही पुलिस चौकी आईएसबीटी में अपनी सौतेली बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और लापता लड़की की लोकेशन ट्रैक कर लड़की की लोकेशन पता लगाई लड़की की लोकेशन उसके घर में ही दिखा रही थी तब पुलिस को उसकी सौतेली मां मीनू पर शक हुआ फिर पुलिस ने सौतेली मां मीनू से शक्ति से सवाल जवाब किए जिसमें आरोपी मीनू कौर ने अपना जुर्म कबूला तब जाकर हत्या का खुलासा हुआ |
आरोपी मीनू कौर ने पुलिस को बताया जब उसकी बेटी प्राप्ति सो रही थी तब प्राप्ति के सर पर ईंट से हमला करा जिसके कारण प्राप्ति की मौत हो गई फिर मीनू कौर ने सौतेली बेटी के दो टुकड़े कर दिए जिससे वहां लाश को ठिकाने लगा सके | इस दर्दनाक घटना से देहरादून में सनसनी मच गई थी अब दो साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार आरोपी मां को उम्रकैद की सजा सुना ही दी |