मंगलवार को देहरादून में हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने सचिवालय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट की और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सरोपा भेंट करते हुए हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की तिथि की घोषणा की |
हेमकुंड साहिब के कपाट 1 जून के बजाय 10 मई को खोलने का निर्णय लिया गया है पिछले वर्ष कोरोना के कारण हेमकुंड साहिब के कपाट बंद कर दिए गए थे पर इस साल 10 मई को सभी श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है और सभी श्रद्धालु 10 मई से हेमकुंड साहिब की यात्रा कर पाएंगे ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र अजीत सिंह बिंद्रा ने बताया अप्रैल के पहले सप्ताह से ही सेना की टीम रास्ते से बर्फ हटाने का काम शुरू कर देगी इसमें गुरुद्वारा के सेवक भी यह काम करेंगे लगभग 30 अप्रैल तक पैदल मार्ग को पूरी तरह खोल दिया जाएगा और यात्रियों के लिए यात्रा मुमकिन हो पाएगी साथ ही कोविड-19 के नियमों का पूरा पालन किया जाएगा इसके साथ ही हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को आमंत्रित किया गया है |