देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में एक हॉस्टल में छात्रा को लगी गोली छात्रा अपने हॉस्टल में एक दोस्त के माता-पिता से बात कर रही थी तभी अचानक छात्रा के दाएं हाथ में जलन होने लगी तभी छात्रा ने अपनी जैकेट निकाली और देखा उसके दाएं हाथ से खून बह रहा था और उसमें गोली फंसी हुई थी|
घटना के 3 घंटे बाद पुलिस हॉस्टल में पहुंची जहां पुलिस ने बाकी छात्राओं से जांच पड़ताल की जिसमें छात्रा की सहेलियों ने बताया कि उन्होंने कोई भी गोली की आवाज नहीं सुनी अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि गोली बहुत दूर से चलाई गई है पुलिस के मुताबिक गोली 32 बोर सिविलियन पिस्तौल से चलाई गई है साथ ही पुलिस का कहना है कि हो सकता है गोली बारात निकलने के दौरान किसी ने हर्षोल्लास में चलाई हो अभी फिलहाल किसी भी तरह की रंजिश की बात सामने नहीं आई है छात्रा के परिजन भी हॉस्टल पहुंच गए हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है |