देहरादून से यह खबर सामने आ रही है जहां 12वीं के छात्र ने घर में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली | आज के दौर में पता नहीं क्यों छात्र डिप्रेशन में जा रहे हैं इस डिजिटल की दुनिया में छात्र मोबाइल तक ही सीमित रह गए है कोई भी बच्चा अपनी परेशानी अपने परिवार वालों के साथ शेयर नहीं करता है और खुदकुशी जैसे रास्ते अपनाता है |
अमन चमोली 12वीं का छात्र है और अपने परिवार वालों के साथ केदारपुरम स्थित एमडीडीए कॉलोनी में रहता हैं ,अमन ने बुधवार रात को अपने घर में फांसी लगाई फांसी लगाने की वजह अमन ने अपने सुसाइड नोट में लिखी हुई है |
अमन की मां मीनाक्षी देवी ने पुलिस को बताया बुधवार शाम को वह घर का सामान लेने के लिए मार्केट गई हुई थी अमन घर पर अकेला था जब मीनाक्षी देवी मार्केट से लौटकर घर आई तो अमन के कमरे का दरवाजा बंद था मां ने कई बार बेटे को आवाज लगाई पर बेटे ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला मीनाक्षी देवी काफी घबरा गई और परिजनों के साथ दरवाजा तोड़ने लगी जब दरवाजा टूटा तो सभी के होश उड़ गए अमन कमरे में फांसी के फंदे में लटका हुआ था परिजनों ने अमन को फंदे से उतारा और जल्द अस्पताल ले गए , अस्पताल में डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है | पुलिस ने अमन के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया है जिस पर अमन ने लिखा है कि वह अपनी मर्जी से जान दे रहा है उसकी जान का जिम्मेदार कोई भी नहीं है |