• 17/09/2024 3:00 am

देहरादून : 28 जनवरी को मिस्टर मिस एंड मिसेज गढ़वाल के ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागियों ने जलवे बिखेरे |

28 जनवरी को कर्तव्य प्रोडक्शन हाउस एंटरटेनमेंट द्वारा मिस्टर मिस एंड मिसेज गढ़वाल का ग्रैंड फिनाले करवाया गया यह कार्यक्रम देहरादून में स्थित होटल पर्ल एवेन्यू रायपुर में हुआ, मिस्टर मिस एंड मिसेज गढ़वाल का आयोजन कर्तव्य फाउंडेशन हाउस एंड एंटरटेनमेंट के फाउंडर अनुराग वेदवाल ने करवाया |मिस्टर मिस एंड मिसेज गढ़वाल के ऑडिशन उत्तराखंड क्षेत्र से ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों से भी लोगों ने भारी मात्रा में ऑडिशन दिए थे जिसमें से 50 प्रतिभागियों को सिलेक्ट किया गया | इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की संस्कृति और गढ़वाल की वेशभूषा मुख्य आकर्षण रही प्रोग्राम में आए लोगों ने काफी प्रशंसा की और कहा ऐसे प्रोग्राम हर साल होने चाहिए जिससे उत्तराखंड की संस्कृति देश विदेश तक पहुंचे |

मिस्टर मिस एंड मिसेज गढ़वाल के ग्रैंड फिनाले में जज की भूमिका MTV सेलिब्रिटी सागर आनंद, फिजा सिद्दीकी ,श्रेया सरकार ,अमन अंसारी ,रमणीक सिंह ने निभाई |
MTV सेलिब्रिटी सागर आनंद ने कहा उन्हें उत्तराखंड आकर बहुत अच्छा लगा यहां के पहाड़ और यहां का वातावरण बहुत अच्छा है साथ ही उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रम उत्तराखंड में होने चाहिए जिससे यहां के बच्चों को एक अच्छा मुकाम मिले , यहां की संस्कृति ,वेशभूषा और यहां के लोग बहुत ही प्यारे है ,सागर आनंद ने कर्तव्य प्रोडक्शन हाउस एंड एंटरटेनमेंट के फाउंडर अनुराग वेदवाल का तहे दिल से शुक्रिया किया कि मुझे उन्होंने इस प्रोग्राम कााा हिस्सा बनाया| मिस्टर,मिस एंड मिसेज गढ़वाल के ग्रैंड फिनाले में मिस्टर गढ़वाल का खिताब शुभम शर्मा को एवं मिस गढ़वाल का खिताब नेहा कुकरेती के नाम रहा साथ हि मिसेज गढ़वाल का खिताब अंकिता नेगी के नाम रहा |
कर्तव्य प्रोडक्शन हाउस एंड एंटरटेनमेंट के फाउंडर अनुराग वेदवाल ने कहा विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को गढ़वाली गाने, वेब सीरीज, हिंदी गाने और अन्य क्षेत्रों में भी काम करने का मौका मिलेगा सभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *