मैक्स हॉस्पिटल में एक परिवार के बुजुर्ग सदस्य 82 वर्षीय श्री जी एन सिंह आज दोपहर 2:30 बजे मैक्स हॉस्पिटल से अचानक गायब हो गए , इनकी बेटी वहां फार्मेसी से दवा खरीद रही थी और जब वह फार्मेसी से बाहर आई तो वे वहां पर नहीं थे बेटी ने तुरंत डॉक्टर को यह बात बताई | डॉ पुनीत त्यागी ने DGP अशोक कुमार को फोन पर सारी बातें बताई और अशोक कुमार द्वारा तुरंत कार्रवाई की गई और पुलिस को उपरोक्त बुजुर्ग व्यक्ति की तलाश करने के निर्देश दे दिए गए |
कुछ ही देर में देहरादून की थाना राजपुर पुलिस ने श्री जी एन सिंह को सकुशल ढूंढ लिया और उनके परिजनों को सौंप दिया परिवार वाले उन्हें देखकर बहुत खुश हुए और डीजीपी सर का धन्यवाद किया |