देहरादून में हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं ऐसा ही कुछ हादसा हुआ है कल रात, राजपुर रोड स्थित जाखन में DIT के 2 छात्र देर रात बाइक से जा रहे थे तभी एक बड़ा हादसा हो गया और छात्रों की बाइक पेड़ से टकरा गई बताया जा रहा है हादसा पतंजलि स्टोर जाखन के पास हुआ है हादसा इतना खतरनाक था कि दोनों छात्र घायल हो गए, दोनों छात्र DIT से एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे|
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रों को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया जहां हेमंत सिंह को अस्पताल द्वारा मृत घोषित किया गया साथ ही दूसरा छात्र विवेक जोशी गंभीर रूप से घायल थाा जिसे पुलिस द्वारा महंत इंद्रेश हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टर द्वारा विवेक जोशी को भी मृत घोषित कर दिया |
हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है ,आसपास के लोगों ने बताया दोनों छात्र जाखन से घंटाघर की ओर जा रहे थे बाइक की रफ्तार तेज थी जिस वजह से बाइक पतंजलि स्टोर के पास एक पेड़ से टकरा गई और यह हादसा हो गया |पुलिस द्वारा मृतक और घायल छात्र के परिवार वालों को सूचित किया जा चुका है |
बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहने और तेज रफ्तार में बाइक ना चलाएं क्योंकि यह हादसा किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकता है| ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहे|