नैनीताल के काठगोदाम इलाके में एक बेसहारा लावारिस घूम रही बुजुर्ग महिला का सहारा बनी उत्तराखंड पुलिस काफी दिनों से एक बुजुर्ग महिला कपकपाती ठंड में सड़कों पर घूम रही थी और बुजुर्ग महिला को काफी ठंड लग रही थी और बोलने में बिल्कुल असमर्थ थी बुधवार शाम को किसी ने काठगोदाम पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी कि एक बुजुर्ग महिला सड़कों पर घूम रही है काठगोदाम पुलिस कॉन्स्टेबल रवि कुमार और मोहन जुकरिया तुरंत मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग महिला की मदद की |
काठगोदाम पुलिस ने उस बुजुर्ग महिला से पूछताछ की परंतु बुजुर्ग महिला बोलने में असमर्थ थी जिस वजह से पुलिस ने उन्हें वृद्ध आश्रम ले जाकर वहां आश्रय दिलाया जिससे बुजुर्ग महिला वहां आराम से रह रही है ,पुलिस ने आश्वासन दिलाया है कि वह उनके परिजनों की तलाश करेगी और जल्द उनके परिवार वालों के पास उन्हें पहुंचाएगी |
पहाड़ों में आजकल काफी बर्फबारी और ठंड है अगर आप लोगों को कोई बेसहारा सड़क पर घूमते हुए दिखाई देता है तो उसे कोई पहनने का पुराना कपड़ा या पुरानी कंबल जरूर दें क्योंकि वह आपसे यह चीजें नहीं मांगेंगे हो सकता है वह मानसिक रोगी हो इसलिए उनकी मदद करें और खाने पीने की आवश्यक चीजें जरूर दें |